नया कोरोना वेरिएंट IHU

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के तेजी से फैलने के बीच एक नए स्ट्रेन की खोज ने दुनिया की चिंता और बढ़ा दी है।

1. फ्रांस में मिले इस नए स्ट्रेन को IHU नाम दिया गया है। IHU वैरिएंट में 46 म्यूटेशन मिले हैं। इस वजह से इसे लेकर टेंशन बढ़ गई है।

कोरोना वैरिएंट IHU का पहला केस फ़्रांस में पाया गया

IHU को क्यो कहा जा रहा है कोरोना का नया वैरिएंट?

फ्रांस में नवंबर 2021 में इस वैरिएंट के मामले पाए जाने के बाद फ्रांसीसी रिसर्चर्स ने IHU वैरिएंट को सब-लीनेज B.1.640.2 के रूप में क्लासिफाई किया है।

इस नए स्ट्रेन की घोषणा वैज्ञानिक डिडिएर राउल के नेतृत्व में फ्रांस के (IHU) के मेडिटेरेनी इंफेक्शन इन मार्सिले के रिसर्चर्स ने की है।

29 दिसंबर 2021 को medRxiv पर पोस्ट की गई।

कहां मिला IHU का पहला केस?

फोर्ब्स के मुताबिक, IHU स्ट्रेन का पहला केस फ्रांस में मिला था। और अब तक वहां इसके 12 केस मिल चुके हैं। 

कितना खतरनाक 

IHU के जेनेटिक कोड में 46 म्यूटेशन और 37 डिलीशंस हो चुके हैं, जिनमें से ज्यादातर स्पाइक प्रोटीन में हुए हैं।

IHU को लेकर अभी कोई भी अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी।

कितनी तेजी से फैलता है IHU वैरिएंट?

फ़्रांस के अलावा किसी और देश ने IHU वैरिएंट की पुष्टि नहीं की है। IHU कितना ताकतवर है और कितनी तेजी से फैलता है। यह कहना बिना साइंटिफिक स्टडी के जल्दबाजी होगा।